Hathras : हाई कोर्ट पीड़िता के अंतिम संस्कार मामले में यूपी पुलिस की कार्रवाई से नाराज, अब 2 नवंबर को होगी सुनवाई

Hathras : हाई कोर्ट पीड़िता के अंतिम संस्कार मामले में यूपी पुलिस की कार्रवाई से नाराज, अब 2 नवंबर को होगी सुनवाई
X
Hathras : हाथरस में 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप के मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई हो चुकी है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी।

Hathras : हाथरस में 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप के मामले पर आाज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई की। इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। हाथरस केस में हाई कोर्ट ने आज सुनवाई खत्म कर दी है। अब इस मामले पर 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। पीड़ित परिवार, डीएम और एसपी के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए हैं। वहीं पुलिस पर परेशान करने का आरोप परिवार की तरफ से लगाया गया है। बेंच ने बीते एक अक्टूबर इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था। बीते दिनों कोर्ट ने पीड़ित परिवार को नोटिस जारी किया था। इस मामले में कोर्ट ने प्रशासन और पुलिस दोनों को ही कोर्ट में तलब किया था, जो भी अधिकारी इस केस से जुड़ा था। यहां पढ़ें हाथरस केस पर लाइव अपडेट...

हाथरस केस पर लाइव अपडेट:

हाथरस मामले की सुनवाई पूरी, अब 2 नवम्बर को कोर्ट ने अगली सुनवाई होगी

कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के 5 सदस्यों की बात सुनी

कोर्ट ने एसीएस होम, एडीजी एलएंडओ , डीएम हाथरस से सवाल किये

सरकार की तरफ से एएजी विनोद शाही ने कोर्ट में जवाब तलब किए

हाथरस मामले में पीड़िता का रात में अंतिम संस्कार करने को लेकर कोर्ट पुलिस से नाराज

हाथरस केस में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पीड़ित परिवार अपना पक्ष सुना रहा है, इसके बाद हाथरस के डीएम और एसपी जवाब देंगे।

भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ बेंच के गेट नंबर 5 से दाखिल हुआ था पीड़ित परिवार

हाथरस केस पर एक बार फिर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी माताओं बहनों के साथ अन्याय हो रहा है, सरकार को अपराधियों की मदद कर रही है।

हाथरस गैगरेप मामले पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।

इस मामले में हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान वकील विनोद शाही यूपी सरकार की तरफ से वकालत करेंगे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच दोपहर को सुनवाई करेगी।


पीड़ित परिवार को उत्तराखंड भवन गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कोर्ट ने लापरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों को किया तलब

हाथरस से पीड़ित परिवार को लखनऊ लाया गया। पीड़ित परिवार के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

इस मामले पर एएनआई को अंजलि गणवार ने बताया कि राज्य की राजधानी लखनऊ के लिए हाथरस से लगभग 380 किमी दूर आज सुबह तड़के परिवार लाया गया। मैं उनके साथ जा रहा हूं। उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी हमारे साथ हैं। यूपी पुलिस ने रविवार को पीड़ित के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आश्वासन दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनीत भी कहा था कि पीड़ित परिवार के लिए पर्याप्त सुरक्षा है। स्थानीय पुलिस परिवार और आस-पास के गांवों के संपर्क में है।

Tags

Next Story