एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से भरा नामांकन, कुमारस्वामी बोले चुनाव के लिए मनाना नहीं था आसान

कर्नाटक में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए जनता दल (एस) के संरक्षक एचडी देवगौड़ा ने आज पार्टी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ इस मौके पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना, प्रदेश जद एस अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी और अन्य मौजूद थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, एचडी देवगौड़ा ने अपना पर्चा विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के समक्ष दाखिल किया है। क्योंकि वह राज्यसभा चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जनता दल (एस) ने बीते सोमवार को एचडी देवगौड़ा को पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था।
Bengaluru: Former Prime Minister & Janata Dal (Secular) leader HD Devegowda files his Rajya Sabha nomination. #Karnataka pic.twitter.com/KNH2Q9tfAN
— ANI (@ANI) June 9, 2020
एचडी देवगौड़ा को चुनाव के लिए मनाना आसान नहीं था
इस फैसले का ऐलान करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि एचडी देवगौड़ा सोनिया गांधी, विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं एवं पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद राज्यसभा चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं। कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें तैयार करना आसान काम नहीं था।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा में पार्टी के पास 34 सीट हैं। पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है। यह चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस की मदद जरूरी है। एक उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 45 वोट की जरूरत है। यदि एचडी देवगौड़ा चुनाव जीतते हैं तो राज्यसभा का यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS