Punjab Encounter: हेड कांस्टेबल के हत्यारों के साथ पुलिस की मुठभेड़, चार आरोपी अरेस्ट

Punjab Head Constable Murder Case: पंजाब के बरनाला में हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि 24 घंटे से भी कम समय में मामले को सुलझा लिया गया है। यादव ने कहा कि उनके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कबड्डी खिलाड़ी जगराज सिंह राजा रायसर, गुरुमीत सिंह चीमा और वजीर सिंह अमला सिंह वाला शामिल हैं। वहीं एक आरोपी कबड्डी खिलाड़ी परमजीत सिंह पम्मा ठीकरीवाला को एनकाउंटर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानें क्या है मामला
बीते 22 अक्टूबर की रात को बरनाला के एक रेस्टोरेंट में बकाया बिल को लेकर वहां खाना खाने आए चार कबड्डी खिलाड़ियों का रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था। आरोपी बिल के भुगतान को लेकर बहस कर रहे थे इसलिए रेस्तरां मालिक ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद उन्हें बरनाला सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसएसपी ने कहा कि सोमवार शाम को बरनाला के धनौला पुलिस स्टेशन के तहत एक पुलिस चेक बैरियर लगाया गया था और जब एक कार को रुकने का इशारा किया गया, तो आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि, कार नियंत्रण से बाहर हो गई और परमजीत ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इसके बाद एनकाउंटर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS