स्वास्थ्य बजट 2021: वित्त मंत्री ने किया इस वैक्सीन का ऐलान, हर साल देश में बचेगी 50 हजार बच्चों की जान

स्वास्थ्य बजट 2021: वित्त मंत्री ने किया इस वैक्सीन का ऐलान, हर साल देश में बचेगी 50 हजार बच्चों की जान
X
सरकार ने इस बजट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान किया है।

स्वास्थ्य बजट 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर सेक्टर के लिए बजट का ऐलान किया। भारत में स्वास्थ्य को ठीक करने और लोगों को कई सुविधाएं देने के लिए सरकार की तरफ से पहली ही कई योजनाएं लागू की जा चुकी हैं और अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है.

सरकार ने इस बजट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान किया है। इसी के साथ ही हर साल बच्चों होने वाली मृत्यु दर को भी कम करने के लिए सरकार ने न्यूमोकोल वैक्सीन का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में निर्मित न्यूमोकोल वैक्सीन (Pneumocol) भारत निर्मित उत्पाद से बाल मृत्यु को रोकने के लिए की जा रही है।

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत में निर्मित न्यूमोकोल वैक्सीन के प्रयोग से हर साल 50 हजार बाल मृत्यु को रोका जा सकेगा। अभी इस वैक्सीन का इस्तेमाल सिर्फ देश के 5 राज्यों में होता है। लेकिन अब इसको अन्य राज्यों तक पहुंचाया जाएगा और बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि न्यूमोकोकल बीमारियों की रोकथाम के लिये पीसीवी 13 टीके लगाये जाते हैं।

भारत पहले से ही बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण के काम कर रहा है। भारत में अब प्रति 112 जनसंख्या पर सबसे कम कोविड-19 मृत्यु दर और लगभग 130 प्रति मिलियन में से सबसे कम सक्रिय मामले देखे जा रहे हैं। भारत में दो कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं और न केवल अपने नागरिकों बल्कि कई अन्य देशों के लोगों की भी देना शुरू कर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूमोकोकल वैक्सीन भारत में बना है, जो बच्चों को गंभीर और संभावित घातक न्यूमोकोकल संक्रमणों से बचाता है। लेकिन वर्तमान में यह पांच राज्यों तक सीमित है। उसमें सालाना 50 हजार से अधिक बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा। 2021-22 के बजट में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर निवेश में काफी वृद्धि हुई है। सरकार स्वास्थ्य, उपचारात्मक स्वास्थ्य और कल्याण सहित क्षेत्र के तीन क्षेत्रों को मजबूत कर रही है।

Tags

Next Story