कोरोना को लेकर देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल शुरू, दिल्ली के इस अस्पताल में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

कोरोना को लेकर देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल शुरू, दिल्ली के इस अस्पताल में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
X
आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल चल रही है। अस्पतालों में कोविड मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी दिल्ली के एक अस्पताल में पहुंचे हैं।

चीन समेत आधी से ज्यादा दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार तैयारियों पर तेजी से काम कर रही है। आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल चल रही है। अस्पतालों में कोविड मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी दिल्ली के एक अस्पताल में पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 को लेकर हो रही मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देशभर के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महामारी से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है।

मनसुख मंडाविया ने आगे कहा कि जिस तरह से दुनिया में कोरोना बढ़ रहा है। देश में कोरोना न बढ़े इसके लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। यह मॉक ड्रिल देश के सभी राज्यों में की जा रही है। ताकि देश में अगर कोविड बढ़े, तो उससे कैसे निपटा जाएगा। आज मैं दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचा। जहां मॉक ड्रिल का निरीक्षण हो रहा है। यह मॉक ड्रिल देश के सभी अस्पतालों में चाहे सरकारी हो या निजी हर जगह चल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 157 नए मामले सामने आ चुके हैं और देश में संक्रमण के 3421 मामले एक्टिव हैं। वहीं बीते सोमवार को 196 नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि आज मिले मामले पिछले दिन आए कोरोना मामलों से कम हैं। रविवार को 221 मामले सामने आए थे।

हाल ही में केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की थी। इन गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्यों को कोविड नियमों के तहत हर जिले में RT-PCR और एंटीजन टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश हैं। वहीं देशभर के अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए संसाधन और स्टाफ तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story