स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का राहत वाला बयान, बोले- नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अभी तक कोई मरीज नहीं

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर भारत सरकार अलर्ट है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक बयान देते हुए देश के लोगों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई भी मरीज नहीं मिला है। साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट पर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों की चिट्ठी लिख कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्क्रीनिंग की जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में अब तक कोविड 19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है।सरकार नए वेरिएंट को लेकर गंभीर है। पिछले हफ्ते, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट (बी.1.1.529) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा को सूचित किया कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान का देश में अब तक एक भी मामले का पता नहीं चला है लेकिन इसको लेकर पूरा ऐहतियात बरता जा रहा है। @mansukhmandviya #COVID19 #OmicronVariant
— यूनीवार्ता (@univartaindia1) November 30, 2021
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वेरिएंट बहुत अधिक वैश्विक जोखिम भरा है। ओमिक्रॉन पर एक सवाल के जवाब में कहा कि यह नया वेरिएंट 14 देशों में पाया गया है। भारत में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं है। हम हर संभव सावधानी बरत रहे हैं। यह नियंत्रण में है, लेकिन कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। देश भर में अब तक 124 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। अभी भी वैक्सीन लगाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS