स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हालत गंभीर, सीएम पटनायक मिलने पहुंचे

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Health Minister Naba Kishore Das) पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है। एक पुलिसकर्मी ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक्त मंत्री अपनी कार से उतर रहे थे, तभी ASI गोपाल दास ने फायरिंग कर दी। जबकि उस वक्त समर्थक मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत कर रहे थे। कुछ देर तक किसी की कुछ भी समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है। जैसे ही अचानक मंत्री नब दास अपने सीने पर हाथ रख नीचे गिरे तो वहा मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत पास के अस्पताल ले गए।
हालांकि बाद में उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) में एयरलिफ्ट किया गया। जहा उनका इलाज किया जा रहा हैं। वहीं राज्य के मुख़्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) अस्पातल पहुंचे हैं। और उन्होंने उनका हलचल जाना। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री पर हमले की निंदा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Odisha Minister attack: Naba Das in critical condition; Crime Branch to take up investigation
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/FfbFr21AzN#NabaDas #OdishaHealthMinister #crime #Odisha pic.twitter.com/fScp7BB4zu
पटनायक ने कहा, "माननीय मंत्री नब दास (Naba Das) पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं स्तब्ध हूं। मैं उन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" अधिकारियों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। वह इस समय अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के ऑपरेशन थियेटर में हैं। अधिकारियों ने कहा कि अपोलो अस्पताल, एससीबी एमसीएच और कैपिटल अस्पताल से राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS