झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पीएम मोदी से बोले- देश के हर नागरिक को वैक्सीन का अधिकार, लोगों ने क्या गुनहा किया

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर हो गई है। प्रतिदिन देश में संक्रमितों की संख्या तो घट रही है लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली मौतें चिंता बढ़ा रही हैं। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच झारखंड की स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा है कि देश के हर नागरिक को वैक्सीन का आधिकार है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने जब बज़ट पेश किया था तब 35000 करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए आवंटित किया था। मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि देश के हर नागरिक को वैक्सीन का अधिकार है। जब प्रधानमंत्री 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेश भेज सकते हैं तो देश के लोगों ने क्या गुनाह किया है। झारखंड एक पिछड़ा, कमजोर राज्य है। इसपर प्रधानमंत्री की विशेष कृपया होनी चाहिए, कृपया की बजाय हमें उनके कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को झारखंड तैयार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीते सोमवार सदर अस्पताल में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को झारखंड तैयार है। कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड के ऐसे डॉक्टरों को एक्सटेंशन दिया जा रहा है,जो निकट समय में रिटायर होने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि बकौल बन्ना डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के साथ झारखंड के बड़े चिकित्सक विचार-विमर्श कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरू होने से पूर्व राज्य के सभी अस्पताल तमाम सुविधाओं से लैस हो जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS