स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, भारत के सिर्फ 4 राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना के मामले को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में केवल 5 राज्य ही ऐसे हैं, जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है।
14 राज्यों में 5 हजार से कम एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के सिर्फ 4 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। वहीं देश में 14 ऐसे राज्य भी हैं जहां कोरोना के 5 हजार से भी कम एक्टिव मामले हैं।
इसके अलावा देश में कुल 18 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार से 50 हजार के बीच है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा 38.5 लाख मरीज भारत में कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मरीजों की संख्या का 1/5 भाग ही है।
5 राज्यों में देश के 60 प्रतिशत मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत के 5 राज्यों से कोरोना के 60 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु शामिल है। वहीं इन राज्यों में ही मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा है।
The country's average positivity rate is 8.4% : Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry #COVID19 situation https://t.co/KvqbSvP8Mg
— ANI (@ANI) September 15, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS