देश में रिकवरी रेट पहुंचा 90 प्रतिशत के पार, सिर्फ 10 राज्यों से है 78 प्रतिशत एक्टिव मामले

देश में रिकवरी रेट पहुंचा 90 प्रतिशत के पार, सिर्फ 10 राज्यों से है 78 प्रतिशत एक्टिव मामले
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देश में रिकवरी रेट 90.62 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि एक अच्छा संकेत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देश में रिकवरी रेट 90.62 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि एक अच्छा संकेत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश में 78 प्रतिशत एक्टिव मामले केवल 10 राज्यों में हैं।

इन राज्यों में हैं इतने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में केवल 10 राज्यों में 78 प्रतिशत मामले हैं। इनमें महाराष्ट्र में 21.52 प्रतिशत, केरल में 15 प्रतिशत, कर्नाटक में 12.05 प्रतिशत, बंगाल में 5.94 प्रतिशत, तमिलनाडु में 4.68 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 4.60 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.26 प्रतिशत, दिल्ली में 4.12 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 3.53 प्रतिशत और तेलंगाना में 2.86 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं।

5 राज्यों में 58 प्रतिशत मौतें

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि केवल 5 राज्यों में 58 प्रतिशत मौतें दर्ज की गई है। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल हैं। हालांकि देश में रिकवरी रेट में भी काफी तेजी देखी जा रही है। राजेश भूषण ने बताया कि इस बार केवल 13 दिन में 10 लाख लोग ठीक हुए हैं।


Tags

Next Story