बड़ी खुशखबरी: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा - देश में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा, पिछले चार दिनों में रिकवरी रेट में आई तेजी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामले में बड़ी खुशखबरी दी है। जानकारी मिल रही है कि देश में पिछले चार दिनों में कोरोना के नए केसों की संख्या घटी है। वहीं रिकवरी रेट में भी तेजी आई है।
राजेश भूषण बोले- हम रिकवरी रेट को क्यों भूल रहे
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हमें बताया जाता है कि देश में कोरोना के मामले 50 लाख हो गए हैं। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि देश में 45 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले चार दिनों में देश में बढ़ रहे रिकवरी दर की भी जानकारी दी।
We get swayed by the narrative that India has over 50 lakh cases, but we forget that nearly 45 lakh people have already recovered: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/VZYyZKUdMx
— ANI (@ANI) September 22, 2020
पिछले चार दिनों में बढ़ी रिकवरी रेट
कोरोना मामले में पिछले चार दिनों में रिकवरी दर में तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रोज आ रहे मामलों के मुकाबले रिकवरी दर तेजी से बढ़ी है। बता दें कि 19 सितंबर को 93 हजार 337 मामले सामने आए, जबकि 95 हजार 880 लोग ठीक हो गए। वहीं 20 सितंबर को 92 हजार 605 मामले सामने आए, जबकि 94 हजार 612 लोग ठीक हुए। इसी तरह से 21 सितंबर को 86 हजार 961 मामले सामने आए, जबकि 93356 लोग ठीक हुए। इसके अलावा आज 22 सितंबर को 75 हजार 083 मामले सामने आए, जबकि 1 लाख 1 हजार 468 लोग ठीक हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS