हिल स्टेशन और मार्केट में बढ़ती भीड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेशक कम हो गई हो लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई हिल स्टेशन और मार्किट में बढ़ती भीड़ को लेकर चिंता जताई और कहा कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। हम प्रतिबंधों में दी गई छूट को खत्म कर सकते हैं।
#WATCH | Tourists throng Manali town in Kullu district as Himachal Pradesh government eases COVID restrictions pic.twitter.com/snIiwfcIo5
— ANI (@ANI) July 5, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी में अनलॉक से मिली छूट के बाद दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भीड़ की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। हिमाचल के शिमला, मनाली और उत्तराखंड के मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर टूरिस्टों की भीड़ की तस्वीरें कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की स्थिति को साफ दर्शा रही है।
सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के कई शहरों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में हम दी गई छूट को फिर से खत्म कर सकते हैं। सभी लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला-मनाली में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने पर हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए मिली बढ़त को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले खत्म कर सकते हैं। कई हिल स्टेशनों, बाजारों में लोग बिना सावधानी के घुम रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS