चेतावनी: अगले 125 दिन बरतनी होगी ज्यादा सावधानी, कोविड-19 की तीसरी लहर का खतरा ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम हो गया है। लेकिन देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर का अंदेशा हो रहा है। जिसको लेकर वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कहा है कि पूरी दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रही है। दुनिया के कई देशों में कोविड-19 की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अगले 125 दिन यानी 4 महीने बहुत ही ज्यादा क्रिटिकल हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बच्चों पर ज्यादा होने की संभावना है। बच्चों को बचा कर रखना एक बड़ी चुनौती है।
कोविड-19 की तीसरी लहर को यदि कमजोर करना है तो कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद ही जरूरी है। अगर लापरवाही बरती जाती है तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर का प्रकोप स्थिति को ज्यादा खराब कर देगा। वर्तमान में देश में ज्यादा जगहों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होता नहीं दिख रहा है जो कि ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी डेवलप नहीं हुई है। इसलिए, कोरोना वायरस से संघर्ष करने के लिए हमें वैक्सीन और सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। नीति आयोग के सदस्य डाॅवीके पाॅल ने आगे कहा, वैक्सीन संक्रमण से मौत की आशंका को 95 प्रतिशत तक कम कर देती है। यदि वैक्सीन को दोनों डोज ली गईं हो और अगर एक डोज ही ली गयी है तो भी यह मौत की आशंका को 82 प्रतिशत तक कम करती है।
वही स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय लोगों ने मास्क पहनना कम कर दिया है। जिस वजह से कोविड-19 की तीसरी लहर का खतरा अधिक बढ़ गया है। इस खतरे को कम करने के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि मास्क पहनने को आदत बनाया जाए। लव अग्रवाल ने वैक्सीनेशन के बारे में बताया कि आज तक देश में 39.53 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुके है। जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 1.77 करोड़ डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.79 करोड़ डोज, 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 22.54 करोड़ डोज और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोग को 12.43 करोड़ खुराक दी गयी है. जुलाई तक 50 करोड़ डोज देने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS