स्वास्थ्य मंत्रालय मंकीपॉक्स के लिए जल्द जारी करेगा गाइडलाइंस, इन देशों में मचा रहा हैं कोहराम

दुनियाभर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का कहर जारी हैं। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) जल्द ही मंकीपॉक्स (Monkeypox ) पर राष्ट्रीय दिशानिर्देश जारी करेगा। हालांकि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं।
वही ऐसे में इसके खतरे को देखते हुए भारत सरकार एहतियात बरत रही है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसे लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है। कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले को देखते हुए 20 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और आईसीएमआर (ICMR) को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था।
Union Health Ministry to soon release national guidelines on monkeypox. No monkeypox cases have been reported in India till May 25, however, India needs to be prepared in view of the increasing reports of cases in non-endemic countries: Sources
— ANI (@ANI) May 26, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने हवाई अड्डे और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा के इतिहास वाले किसी भी बीमार यात्री को अलग करने और नमूनों के परीक्षण के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) की बीएसएल4 सुविधा में भेजने के निर्देश दिए थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control) और ICMR को भारत में स्थिति की बारीकी से निगरानी रखने का निर्देश दिया था। वहीं, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जानकारी दी है कि मंकीपॉक्स ब्रिटेन, अमेरिका पुर्तगाल, स्पेन और कुछ अन्य यूरोपीय देशों समेत 19 देशों में फैल चुका है। इन देशों में कुल 131 मामले की पुष्टि हुई हैं। वही 106 संदिग्ध मामले भी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैल रहा है लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इससे अब तक किसी की मौत की बात सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS