स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बोले- वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी, 13 जनवरी को लगेगा पहला टीका!

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बोले- वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी, 13 जनवरी को लगेगा पहला टीका!
X
राजेश भूषण ने कहा है कि आपातकाल इस्तेमाल ऑथोराइजेशन जिस दिन हुआ है उसके 10 दिन के अंदर टीकाकरण शुरू होने की पूरी तैयारी है।

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेज हो गई है। 13 जनवरी को देश में पहला कोरोना वायरस का टीका लगाया जा सकता है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दी है।

राजेश भूषण ने कहा है कि आपातकाल इस्तेमाल ऑथोराइजेशन जिस दिन हुआ है उसके 10 दिन के अंदर टीकाकरण शुरू होने की पूरी तैयारी है। वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में 4 प्राथमिक कोरोना वैक्सीन स्टोर मौजूद हैं। बताया गया कि ये स्टोर मुंबई, चेन्नई, करनाल और कोलकाता में बनाये गये है। वहीं देश 37 कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं।

इन जगहों पर कोरोना वैक्सीन भंडार किया जाएगा। यहीं से कोरोना वैक्सीन को देशभर में जिला स्तर में भेजा जाएगा। यहां से कोरोना वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये फ्रीजर डब्बों में रखकर भेजा जाएगा। इसके बार कोरोना का टीका लोगों को लगाया जाएगा।

देश में एक्टिव केस 2.5 लाख से कम

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में एक्टिव मामले 6 महीने के बाद 2 लाख 50 हजार से कम हो गए हैं। बीते 11 दिनों से कोरोना से प्रतिदिन 300 से कम लोगों की मौत हो रही है। फिलहाल सकारात्मकता दर 1.97 प्रतिशत है।

44 प्रतिशित गंभीर लक्षणों वाले एक्टिव मामले जिन्हें नियमित देखभाल की जरूरत होती है, अस्पताल में हैं। 56 प्रतिशत मामले बहुत हल्के या एसिम्प्टोमेटिक हैं और होम आईसोलेशन में हैं।

Tags

Next Story