West Bengal : नंदीग्राम सीट से शुभेंदू अधिकारी की जीत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली, सीएम ममता ने दिया यह बयान

West Bengal : नंदीग्राम सीट से शुभेंदू अधिकारी की जीत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली, सीएम ममता ने दिया यह बयान
X
चुनाव नतीजे आने के बाद भी केंद्र और बंगाल सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कई बार आरोप लगा चुकी हैं कि भाजपा राज्य के विधानसभा चुनावों में अपनी हार को पचा नहीं पा रही। हालांकि हकीकत यह भी है कि स्वयं ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट ने टाल दी है। सीएम ममता बनर्जी की ओर से नंदीग्राम सीट पर धांधली करने के आरोप में दायर याचिका पर अब 24 जून को सुनवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले को अगले गुरुवार यानी 24 जून को सूचीबद्ध किया जाए। हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा कि क्या याचिका जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप दायर की गई है।

इससे पूर्व ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि नंदीग्राम सीट के चुनाव में धांधली की गई है। उन्होंने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ होने का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की थी। चुनाव आयोग की ओर से इस मांग को ठुकराए जाने के बाद ममता बनर्जी ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अब 24 जून को सुनवाई होने की उम्मीद है।

बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद भी केंद्र और बंगाल सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कई बार आरोप लगा चुकी हैं कि भाजपा राज्य के विधानसभा चुनावों में अपनी हार को पचा नहीं पा रही। हालांकि हकीकत यह भी है कि स्वयं ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। यह याचिका इसी का नतीजा बताई जा रही है। बहरहाल, याचिका पर क्या फैसला आता है, इसके लिए कम से कम 24 जून तक का इंतजार करना होगा।

Tags

Next Story