संविधान फिर से लिखने संबंधी टिप्पणी पर गरमाई सियासत, आनंद शर्मा बोले- तेलंगाना सीएम ने किया शपथ का उल्लंघन

नए संविधान (New Constitution) का मसौदा तैयार करने के बयान को लेकर तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar Rao) चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टीके बाद अब कांग्रेस ने नए संविधान का मसौदा तैयार करने के बयान उन पर हमला बोला है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक एक करके दो ट्वीट किए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की इस बात से पूरी तरह असहमत हूं कि संविधान को फिर से लिखना चाहिए। यह अस्वीकार्य है। यह उन लोगों का जाल है जो हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों ने संविधान को बनाए रखने की शपथ ली है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अपनी शपथ का उल्लंघन किया है जोकि चिंता का विषय है।
Strongly disagreeing with K Chandrashekhar Rao, Chief Minister Telangana on his call for rewriting of constitution, which is unacceptable. This is a trap of those who are plotting to dismantle India's constitutional democracy which guaranteed justiciable rights for all.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 5, 2022
वहीं कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव ने तेलंगाना सीएम केसीआर से भारत का संविधान फिर से लिखने संबंधी अपना बयान वापस लेने को कहा है। कांग्रेस नेता ने यहा कहा था कि सीएम ने दलित बंधु योजना शुरू की है और कहा है कि सरकार प्रत्येक दलित परिवार को 10 लाख रुपये देगी, क्योंकि वे वंचित हैं और वर्षों तक दास रहे हैं। बाबा साहेब ने संविधान लिखा है। उन्होंने कमजोर तबके का विकास किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS