अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 3 से 11वें स्थान पर आए गौतम अडानी, जानें मुकेश अंबानी किस स्थान पर

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 3 से 11वें स्थान पर आए गौतम अडानी, जानें मुकेश अंबानी किस स्थान पर
X
अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिसके चलते भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से कमी आ रही है।

Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप (Adani Group) की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिसके चलते भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) में तेजी से कमी आ रही है। बीते कुछ दिनों की तरह ही मंगलवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है। इसके कारण कंपनी के हजारों करोड़ रुपये मार्केट में डूब रहे हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में लगातार गिरावट के बाद दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गए हैं। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं। मंगलवार का दिन लगातार चौथा सत्र है, जब ग्रुप के अधिकतर शेयरों में गिरावट देखी गई है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अडानी ग्रुप की केवल एक हफ्ते में कुल संपत्ति में 84.4 अरब डॉलर की कमी आई है। इस रिपोर्ट के आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे। ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक लगातार शेयरों में गिरावट के चलते इस समय वह 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अगर बात करें भारत के दूसरे दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की तो वह भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर की है।

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है। इनमें Adani Ports, Adani Wilmar, Adani Green Energy और Adani Total Gas जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के कारण उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अब एक भी भारतीय शामिल नहीं है, इससे पहले इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज थे।

Tags

Next Story