ओडिशा: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल

ओडिशा: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पंप पर आग की सूचना मिलते की फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राजभवन के पास एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घयलोंन को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पंप पर आग की सूचना मिलते की फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

पुलिस कमीश्नर सुधांशु सारंगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग किस वजह से लगी है अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story