जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के आसपास भारी बारिश, 4 हजार तीर्थयात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित जगहों तक

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के आसपास भारी बारिश, 4 हजार तीर्थयात्रियों को पहुंचाया सुरक्षित जगहों तक
X
अमरनाथ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। साथ ही यहां पर अमरनाथ गुफा के दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालू भी पहुंच रहे हैं।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अमरनाथ गुफा (Amarnath Temple) के आसपास के इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। साथ ही यहां पर अमरनाथ गुफा के दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालू भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब तक 4 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया है। अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इलाके में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। गुफा के आसपास के पहाड़ों में बारिश की वजह से आज दोपहर 3 बजे तक झरनों में पानी भर गया। तत्काल अलर्ट जारी किया और 4 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित इलाकों तक पहुंचाया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला है। सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थिति पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस प्रशासन इस विकट स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसलिए अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रा हर साल 43 दिनों के लिए खुलती है। 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम मार्ग, जो अनंतनाग की ओर हैं और दूसरा 14 किलोमीटर छोटा बालटाल मार्ग है। बीती 30 जून से अमरनाथ यात्रा शरू हो चुकी है। जो 11 अस्गत तक चलेगी।

Tags

Next Story