जानें कितना बड़ा है हीराबेन मोदी का परिवार, पीएम के हैं 5 भाई और एक बहन

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की शुक्रवार को अहमदाबाद में 100 साल की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने खुद मां के पार्थिव शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। आज का ये दिन उनके लिए बहुत ही दुखद है। लेकिन मां के निधन के बाद भी देश की सेवा का संकल्प जारी है। काम करने का जुनून शायद पीएम मोदी को विरासत में ही मिला है। परिवार भी शुरुआत में आर्थिक तंगी से परेशान था और मां बाहर काम किया करती थी। कई मौकों पर पीएम मोदी अपनी मां के संघर्षों के बारे में भी बात करते रहे हैं।
यहां पढ़ें हीराबेन मोदी की इनसाइड स्टोरी
हीराबेन मोदी का जन्म साल 1922 में हुआ था। गुजरात के मेहसाणा जिले में ही उनकी शादी छोटी उम्र में हो गई थी। उनकी शादी वडनगर में चाय बेचने वाले दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। उनके पांच बेटे और एक बेटी हैं, नरेन्द्र मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी, सोमा मोदी, वसंती बेन हंसमुखलाल मोदी है। वह पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं।
हीराबेन मोदी इस साल 100 साल की हो गई थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग में लिखा था कि आज मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी और सौभाग्य की अनुभूति हो रही है कि मेरी मां अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यह उनकी जन्म शताब्दी वर्ष होने जा रहा है। अगर मेरे पिता जीवित होते, उन्होंने भी पिछले हफ्ते अपना 100वां जन्मदिन मनाया होता। 2022 एक विशेष वर्ष है। क्योंकि मेरी मां का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है और मेरे पिता अपना पूरा कर लेते।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है। यहां तक कि पीएम के साथ संबंधों का भी खुलासा कोई नहीं करता है। पीएम के सबसे बड़े भाई सोमाभाई मोदी गुजरात के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। लेकिन जब रिटायर हुए तो इसके बाद उन्होंने एक वृद्धाश्रम खोल लिया। दूसरे भाई अमृत भाई मोदी लेथ मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। साल 2005 में रिटायरमेंट के बाद से ही अहमदाबाद शहर में रह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS