Helicopter Crash: शहीद कुलदीप सिंह की पत्नी ने दी मुखाग्नि, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

तमिलनाडु (Tamilnadu) में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) का पार्थिव शरीर शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू जिले में उनके पैतृक गांव में पहुंचा। जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद कुलदीप सिंह की पत्नी ने उन्हें मुखाग्नि दी और उनका शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई। उनका अंतिम विदाई देने के लिए राजस्थान सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक रीता चौधरी, जिला कलेक्टर यूडी खान, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा समेत अन्य एयरपोर्ट पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांव तक रास्तें में हजारों लोग मौजूद रहे। फूलों से सजा एक ट्रक शव लेकर उनके गांव घरदाना खुर्द पहुंचा। डीएम ने गांव में अंतिम संस्कार के लिए उचित व्यवस्था करवाई थी। बीते दिनों देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित एमआई-17 हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई थी। जिसमें एक अधिकारी का अभी भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच गए थे। हादसे के दौरान उनका शरीर 80 फीसदी जल गया था। इससे पहले जनरल रावत, उनकी पत्नी और उनके रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के शवों का शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS