झारखंड में गरीबों के लिए हेमंत सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल

झारखंड में गरीबों के लिए हेमंत सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल
X
झारखंड में हेंमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के लिए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती कर दी है और इसका लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा।

झारखंड (Jharkhand) में हेंमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के लिए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती कर दी है और इसका लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। बीपीएल धारकों को 26 जनवरी से पेट्रोल-डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी और गरीबों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर से गरीबों के खाते में पैसा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए पेट्रोल की कीमतों में कमी का फैसला लिया गया है। आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हमने गरीब मजदूर वर्ग को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की राहत देने का फैसला किया है। यह फैसला 26 जनवरी से लागू होगा।

दो साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करेगी। ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी ना हो। जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन लोन नहीं दे रहें हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है। आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान सरकार करेगी।



Tags

Next Story