झारखंड में गरीबों के लिए हेमंत सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल

झारखंड (Jharkhand) में हेंमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के लिए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती कर दी है और इसका लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। बीपीएल धारकों को 26 जनवरी से पेट्रोल-डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी और गरीबों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर से गरीबों के खाते में पैसा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए पेट्रोल की कीमतों में कमी का फैसला लिया गया है। आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हमने गरीब मजदूर वर्ग को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की राहत देने का फैसला किया है। यह फैसला 26 जनवरी से लागू होगा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/MsinoGS60Y
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 29, 2021
दो साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करेगी। ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी ना हो। जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन लोन नहीं दे रहें हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है। आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान सरकार करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS