जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर के भवन में मची भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए

जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल बताए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त, जम्मू के सदस्य होंगे। उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि उन्हेंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें त्रासदी के बारे में जानकारी दी।
Spoke to Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah Ji. Briefed him about the incident. A high level inquiry has been ordered into today's stampede.The Inquiry Committee will be headed by Principal Secretary (Home) with ADGP, Jammu and Divisional Commissioner, Jammu as members.— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
एलजी मनोज सिन्हा ने भी भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। साथ ही कहा है कि श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा। खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ आधी रात के बाद मंदिर के भवन के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई।
पुलिस ने लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने एक बयान में कहा कि मरने वालों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के व्यक्ति शामिल है। घायलों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। राहत राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से जारी की जाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा है कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में भगदड़ दुखद है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS