फ्लाइट में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, क्रू मेंबर्स से मारपीट, जानिए पूरा मामला

फ्लाइट में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, क्रू मेंबर्स से मारपीट, जानिए पूरा मामला
X
मामला एयर विस्तारा की फ्लाइट का है। जो अबू धाबी से मुंबई की तरफ आ रही थी। जहां एक महिला के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था, लेकिन महिला ने बिजनेस क्लास में बैठने की जिद पर अड़ गई और हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।

पिछले कुछ समय से फ्लाइट के कुछ अजीब मामलों देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर देने की घटना सामने आई थी। इसके बाद एयर होस्टेस से बदतमीजी का मामला सामने आया। इन सभी घटनाओं के बाद अब यह खबर सामने आ रही है कि एक क्रू मेंबर से मारपीट हुई, जिसके बाद महिला ने अपने कुछ कपड़े उतार दिए।

इकोनॉमी क्लास में बैठने की जिद पर अड़ी महिला

मामला एयर विस्तारा की फ्लाइट का है। जो अबू धाबी से मुंबई की तरफ आ रही थी। जहां एक महिला के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था, लेकिन महिला ने बिजनेस क्लास में बैठने की जिद पर अड़ गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। जब क्रू मेंबर्स ने उस महिला को ऐसा करने से रोका तो वो तेजी से चिल्लाने लगी। सिर्फ चिल्लाने तक ही मामला सीमित नहीं रहा, बल्कि ऐसा बताया जा रहा है कि महिला ने क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

महिला ने क्रू मेंबर्स को मुक्का तक जड़ दिया। मारपीट के दौरान ही महिला ने अपने कुछ कपड़े भी उतारने शुरू कर दिए, फिर उसी अवस्था में उसने गलियारें में चलना शुरू कर दिया। महिला का नाम पाओला पेरुशियो (Paola Perruccio) है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है और इटली की नागरिक है। महिला का ड्रामा इसी तरह काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद से महिला को बहुत देर शांत किया जा सका। जब उड़ान लगभग 4.53 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची, तो फ्लाइट के स्टाफ ने महिला को पुलिस को सौंप दिया गया।

महिला पर दर्ज हुआ केस

प्रांरभिक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को पाओला पेरुशियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी महिला पर क्रू मेंबर्स पर हमला करने, उनके कार्यों में हस्तक्षेप करने, सुरक्षा को खतरे में डालने या विमान नियम 1937 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई।

Tags

Next Story