रोड एक्सीडेंट में सबसे अधिक युवाओं की गई जान, हर 100 सड़क हादसों में 36 लोगों की मौत: रिपोर्ट

भारत (India) में सकड़ हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2020 में हर 100 रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई। जोकि बीते 20 वर्ष में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट में सामने आया है कि सबसे अधिक मौतें दो पहिया वाहन पर सवार लोगों की हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 43.5 प्रतिशत लोगों की मौत बाइक चलाने के दौरान हुई। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के मामलों में हुई मौत के आंकड़ों में 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से वर्ष 2020 में रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था। इसके बाद भी इस वर्ष रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। आंकडों के अनुसार, लोगों ने बेखोफ होकर यातायात नियमों को तोड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 में दोपहिया वाहन यानी बाइक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 57 हजार 282 थी। जबकि, वर्ष 2019 में कुल 44 हजार 666 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई थी। वहीं 2020 में 39 हजार 589 लोगों की मौत हुई।
रोड एक्सीडेंट में युवाओ के मरने वालों की संख्या ज्यादा रही
रिपोर्ट के मुताबिक, रोड एक्सीडेंट में साल 2020 में 18 से 45 आयु वर्ग के लगभग 77 हजार 500 लोगों की मौत हुई थी। यह भारत में हुई कुल रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों का 69 प्रतिशत था। बता दें कि भारत में सड़क परिवहन मंत्रालय और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो रोड एक्सीडेंट पर अपने-अपने सालाना आंकड़े जारी करते हैं।
एनसीआरबी ने बीते वर्ष नवंबर में 2020 की रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में हर 100 रोड एक्सीडेंट में 37 लोगों की मौत हुई थी। वहीं वैश्विक सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ अन्य उपायों को अपनाकर रोड एक्सीडेंट में होने वाली ज्यादातर मौतों को रोका जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS