Hijab Controversy: हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को क्लास में नहीं मिली एंट्री, CM बोम्मई बोले- सभी को कोर्ट के फैसले का करना होगा पालन

कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर हिजाब को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। इसी बीच मैंगलोर विश्वविद्यालय (Mangalore University) की कुछ छात्राओं ने आज फिर हिजाब पहनकर परिसर में प्रवेश किया। लेकिन इन छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने कक्षा में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके बाद बढ़ते हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा, 'इस मुद्दे को दोबारा उठाने की जरूरत नहीं है।
कोर्ट पहले ही अपना फैसला सुना चुकी है। हर कोई इसका पालन कर रहा है। कोर्ट के फैसले का सभी को पालन करना होगा। जानकारी के अनुसार मैंगलोर यूनिवर्सिटी कॉलेज में शनिवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास में आईं। लेकिन उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वही मैंगलोर विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. अनसूया राय (Dr. Anasuya Rai) ने कहा कि ये छात्राएं हिजाब हटाकर कक्षा में प्रवेश कर सकती हैं लेकिन छात्राओं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया।
Karnataka CM Basavaraj Bommai on #HijabRow resurfacing, said, "There is no need of raising an issue. Court has already given its judgement. Everyone is following it, 99.99% have followed... whatever decision they take, it has to be followed." pic.twitter.com/Sj8VuSVljW
— ANI (@ANI) May 28, 2022
जब इन छात्राएं को हिजाब पहनकर क्लास में प्रवेश नहीं करने दिया गया तो ये सभी छात्राएं लाइब्रेरी चली गईं, जहां भी इन्हें प्रवेश से मना कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस येदापदिथया (Vice Chancellor Prof. S. Yedapadithaya) ने कहा कि कॉलेज विकास समिति ( College Development Committee) की बैठक में निर्णय लिया गया था कि छात्राएं परिसर में हिजाब पहन सकती हैं लेकिन उन्हें कक्षाओं और पुस्तकालयों में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसके बावजूद अगर वह हिजाब पहनकर क्लास में एंट्री करती हैं तो यह गलत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS