Hijab पर राजनीति: इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध के संकेत, स्कूल-कॉलेज 3 दिनों के लिए बंद

Hijab पर राजनीति: इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध के संकेत, स्कूल-कॉलेज 3 दिनों के लिए बंद
X
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने संकेत दिए हैं कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) की भूमिका की जांच कर रहे हैं। ऐसे में पीएफआई पर प्रतिबंध से इंकार नहीं कर सकते।

कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। एक तरफ कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि छात्राएं जो चाहें पहन सकती हैं, तो वहीं कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने संकेत दिए हैं कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) की भूमिका की जांच कर रहे हैं। ऐसे में पीएफआई पर प्रतिबंध से इंकार नहीं कर सकते। कर्नाटक में सभी स्कूल कॉलेजों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने संकेत देते हुए कहा कि इस विवाद में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया यानी सीएफआई की भूमिका की जांच हम कर रहे हैं। ऐसे में पीएफआई पर भी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) सीएफआई का स्टूडेंट विंग है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद हम इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


बीते कुछ दिनों से हिजाब विवाद पर कर्नाटक में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि कोई भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता है। सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। तो वहीं इस मामले पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने साफ कहा कि सरकार न तो हिजाब के पक्ष में है और न ही केसरी के पक्ष में है। ऐसे में छात्र सड़कों पर जो चाहें पहन सकते हैं, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है। हमने छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। इस पूरे मामले के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के संस्कृति मंत्री सुनील कुमार ने इस पूरे मामले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो कॉलेज की फीस नहीं भर सकते वे कोर्ट जा सकते हैं। ऐसे लोगों का समर्थन कौन कर रहा है। वहीं एक तक कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर जा रहे हैं तो हिजाब का विरोध कर रहे छात्र भगवा शॉल पहनकर जाने की मांग कर रहे हैं और साथ ही हिंदु समर्थक नारे लगाए जा रहे हैं। बीते दिन एक छात्रा का अल्ला हू अकबर कहते हुए वीडियो वायरल हुआ था।


Tags

Next Story