Himachal Election 2022: केजरीवाल के रोड शो में आप कार्यकर्ता और लोग आपस में भिड़े, Delhi CM को छोड़ना पड़ा भाषण

हिमाचल प्रदेश के सोलन में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान बवाल मच गया। आप कार्यकर्ताओं ने पहले लोगों को पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोग भी भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बवाल इतना बढ़ा कि सीएम केजरीवाल को अपना भाषण भी बीच में छोड़कर जाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है। आम आदमी पार्टी भी हिमाचल की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के समर्थन में उन्होंने आज रोड शो निकाला।
यह रोड शो पुराने डीसी ऑफिस से शुरू होकर निकला। पुराने बस स्टैंड के पास जब यह रोड शो पहुंचा तो अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया। अभी भाषण शुरू किए पांच मिनट ही हुए होंगे, अचानक कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन लोगों ने ETT-TET पास अध्यापक एसोसिएशन के पर्चे भी उछाले। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों से धक्का मुक्की की तो बवाल मच गया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लात-घूंसे चलने लगे। बवाल देखकर केजरीवाल बीच में ही भाषण छोड़कर चले गए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया।
बीजेपी नेताओं ने तंज कसा
इस घटना को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ दिनों बाद ये पाखंडी घर से निकलने लायक नहीं रहेगा।'
Today, Arvind Kejriwal was accosted by angry Punjab ETT teachers during campaign in Solan, Himachal. Protesters raised "Kejriwal Murdabad' slogans. The disgraced Delhi CM had to stop his speech midway and seek cover…
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 3, 2022
कुछ दिनों बाद ये पाखंडी घर से निकलने लायक़ नहीं रहेगा। pic.twitter.com/5mNhgYoOtM
उधर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भागकर, दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर घोल कर, दिल्ली छोड़कर गुजरात-हिमाचल की साफ हवा में राजनीतिक पर्यटक बनकर घूम रहे हैं, मगर दिल्ली की जनता का प्रदूषण से दम घुट रहा है। पहले ये खांसते थे, आज पूरी दिल्ली खांस रही है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS