Himachal Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अनुराग ठाकुर के पिता का नाम सूची से गायब

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अनुराग ठाकुर के पिता का नाम सूची से गायब
X
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा (BJP) ने अपनी पहली सूची में 62 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

अगले महीने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) होने है। जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा (BJP) ने अपनी पहली सूची में 62 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) को सिराज विधानसभा सीट (Siraj assembly seat) से उम्मीदवार बनाया है।

इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसके बाद अब बीजेपी ने भी औपचारिक रूप से सीएम जयराम ठाकुर के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने 62 उम्मीदवारों (BJP Candidate List) की अपनी पहली सूची में पांच महिला उम्मीदवारों को नामित किया है। इसके साथ ही कुल 19 एससी/एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने सीएम जयराम ठाकुर के अलावा अनिल शर्मा को मंडी से जबकि पवन काजल को कांगड़ा से टिकट दिया है। इसके अलावा बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है। प्रेम कुमार धूमल अपनी दोनों पारंपरिक सीटों हमीरपुर और सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि इन दोनों सीटों पर धूमल परिवार के करीबी रिश्तेदारों को ही टिकट दिया गया है।

वहीं अनुराग ठाकुर के ससुर और हिमाचल के पूर्व सड़क परिवहन मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर को भी जोगिंदर नगर से टिकट नहीं दिया गया है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कल ही 46 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। कांग्रेस शेष 22 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर सकती है। बता दें कि कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा की गई थी। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

Tags

Next Story