हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 20 लोग घायल

हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 20 लोग घायल
X
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। शिमला के भट्टा कुफर इलाके में एक बस खाई में जा गिरी।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में बुधवार को एक बड़ा हादसा (Bus Accident) हो गया है। शिमला के भट्टा कुफर इलाके में एक बस खाई में जा गिरी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रॉले ने करीब 10 से 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला के हीरा नगर इलाके में एक बस के खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है और हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हिमाचल रोडवेज की बस सड़क से करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरी। बताया जा रहा है कि हिमाचल रोडवेज की बस में 20 से 23 लोग सवार थे।

फिलहाल, घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही मंगलवार को शिमला में ही एक पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।



Tags

Next Story