Himachal Pradesh में नहीं थम रहा मौत का मंजर, अगले 2 दिनों के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद

Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन (Landslide) की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अगले 2 दिनों के लिए अवकाश (Holiday) घोषित कर दिया गया है। हिमाचल में आए बारिश के आफत के कारण अभी तक करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान हो गया है। भूस्खलन के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। लोगों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हिमाचल का मौसम सरकार और लोगों के लिए संकट पैदा कर रहा है।
मुस्लिम ने बचाई हिन्दुओं की जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांग बांध द्वारा ब्यास नदी में लगातार पानी छोड़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। हिमाचल के कई जिलों में भीषण बाढ़ आ गई है। इस दौरान ब्यास नदी में पांच हिन्दू फंस गए थे, जिन्हें बचाने के लिए नूर मोहम्मद मुहमद नाम के शख्स ने अपनी जान की प्रवाह न करते हुए किस्ती लेकर नदी में उतर गया और उन्हें बचा लिया।
देखते ही देखते धराशाई हुई इमारत
बता दें कि बारिश के कारण सबसे अधिक तबाही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देखा जा रहा है। राजधानी शिमला के लालपानी इलाके में पेड़ गिरने से स्लॉटर हाउस और अन्य इमारतें चपेट में आ गई, ऐसे में देखते ही देखते एक इमारत धराशाई हो गई। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने मीडिया से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 12 शव बरामद किए गए हैं। आज भी हमने चार शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ की दो कंपनियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ, राज्य पुलिस, होम गार्ड और भारतीय सेना भी बचाव अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें...Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर से 54 लोगों की मौत, स्वतंत्रता दिवस रहा फीका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS