Himachal Disaster: छोटे बच्चों से प्रेरित होकर CM सुक्खू ने दान की जीवन भर की सेविंग, राहत कोष में दिए 51 लाख रुपये

Himachal Disaster: छोटे बच्चों से प्रेरित होकर CM सुक्खू ने दान की जीवन भर की सेविंग, राहत कोष में दिए 51 लाख रुपये
X
Himachal Disaster: प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कमर तोड़ दी है। आपदा के कारण राज्य को 8679.94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसको लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपने सारे सेविंग राहत कोष को दान दे दिए हैं।

Himachal Disaster: प्राकृतिक आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला था। पहले तो राज्य में जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिला था, इसके बाद बाढ़ ने भी भारी तबाही मचाई। इन आपदाओं के कारण राज्य को आर्थिक रूप से 8679.94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी सारी सेविंग राज्य को आपदा से उबरने के लिए दान कर दिए हैं। उन्होंने कुल 51 लाख रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (Disaster Relief Fund) 2023 में दान कर दिए हैं।

'बच्चे गुल्लक तोड़कर दे रहे दान'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) के साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Prabodh Saxena) को 51 लाख रुपये का चेक सौंपा है। उनके पास कुल 3 खाते हैं, तीनों खातों में जितने पैसे थे उन्होंने सभी पैसे राहत कोष में दान दे दिए हैं। दान देने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब एक छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लक तोड़कर अपने पैसे आपदा राहत कोष में दान दे रहे हैं, तो मैंने सोचा कि मुझे भी राज्य को आपदा से उबरने के लिए अपने सारे पैसे दान देने चाहिए।

कोरोना के दौरान भी दान किए थे अपनी सैलरी

सुक्खू ने आगे कहा कि जब हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार थी, इस दौरान भी उन्होंने कोरोना काल में अपना वेतन कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया था। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। सीएम सुक्खू ने उम्मीद जताया है कि केंद्र सरकार हिमाचल की मदद करेगी।

ये भी पढ़ें...Himachal Pradesh Weather: प्राकृतिक आपदा के कारण मौत का तांडव जारी, नितिन गडकरी ने की समीक्षा

Tags

Next Story