Himachal Pradesh: कुल्लू में कार पर बोल्डर गिरा, एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए

Himachal Pradesh: कुल्लू में कार पर बोल्डर गिरा, एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए
X
हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, घटना बागीपुल (Bagipul) के पास की बताई जा रही है। बागीपुल के पास कार पर बोल्डर (Boulder) गिरने से चार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायलों का इलाज जारी है। थाना निरमंड प्रभारी ने कहा कि हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां एक ने दम तोड़ दिया।

आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुाबिक, ये घटना गुरुवार रात करीब 10.45 बजे निरमंड तहसील के बागीपुल में हुई। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सोलन जिले के देवानंद के रूप में हुई है, जबकि संजीव कुमार, दीपक कुमार और अक्षय कुमार घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में शिमला के धाली इलाके में भारी बारिश के बीच भूस्खलन हो गया था। इस हादसे में सड़क किनारे सो रही एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में एक 24 वर्षीय व्यक्ति और एक 16 वर्षीय लड़की भी घायल हो गई थी। इस दौरान कुछ वाहन भी लैंडस्लाइड की चपेट में आए थे।

Tags

Next Story