Himachal Weather: भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मौसम विभाग का अलर्ट, 14 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इसको देखते हुए 14 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन (Education Secretary Dr. Abhishek Jain) ने इसको लेकर रविवार देर शाम आदेश जारी किया है। आदेश में आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद रखने की बात की गई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण राज्य में जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है, पेड़ गिर रहे हैं। इसी स्थिति को देखते हुए 14 अगस्त को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Himachal Pradesh | All schools and colleges in the state to be closed on 14th August, due to incessant rainfall: Department of Education. pic.twitter.com/QqMH7aOZxC
— ANI (@ANI) August 13, 2023
शिक्षक गतिविधियां भी निलंबित रहेगी
आदेश के मुताबिक, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई से संबद्ध सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 अगस्त को बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान की ओर से राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी निजी व सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों, वोकेशनल प्रशिक्षण सेंटरों में शिक्षक गतिविधियां भी निलंबित रहेगी।
मूसलाधार बारिश के कारण बिलासपुर जिले में भी सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जारी की है। आबिद हुसैन ने बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट और आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें...Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट, UP-बिहार में होगी राहत की बरसात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS