Himachal Pradesh Weather: प्राकृतिक आपदा के कारण मौत का तांडव जारी, नितिन गडकरी ने की समीक्षा

Himachal Pradesh Weather: प्राकृतिक आपदा के कारण मौत का तांडव जारी, नितिन गडकरी ने की समीक्षा
X
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) ने लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित कर दी है। इस कड़ी में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हिमाचल प्रदेश में स्थिति की समीक्षा की है। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम तांडव कर रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे राज्य में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ और भूस्खलन (Landslide) के कारण अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है। इसको लेकर बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से बातचीत कर हर संभव मदद देने की बात कही थी। वहीं, आज एक बार फिर से सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे का जायजा लिया है।

रेस्क्यू विभाग की टीम 24 घंटे तत्पर

रेक्स्यू विभाग की टीम प्राकृतिक आपदा में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा भी कई टीमें लगातार लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। हिमाचल से जो तस्वीरे सामने आ रही है वो किसी को भी डरा सकती है। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि देखते ही देखते घर जमींदोज हो जा रही है। लोग जान बचाने के लिए चीख रहे हैं, चिल्ली रहे हैं।

ये भी पढ़ें...Himachal and Uttarakhand Heavy Rain : हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, अब तक 66 लोगों की मौत

Tags

Next Story