Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का कहर, जेपी नड्डा आज बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात से अब तक 78 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने मध्यम से तेज बारिश के अनुमान के साथ राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 21, 22 और 23 अगस्त को फिर से तेज बारिश के आतसार है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
अब तक 78 लोगों की मौत
पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से सिर्फ शिमला में ही तीन जगह पर भूस्खलन (Landslide) हुआ है। अभी तक पूरे प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से तकरीबन 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 24 लोगों की मौत अकेले शिमला में हुई है। हालांकि, वहीं कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। 24 जून से अब तक हिमाचल में मानसून (Monsoon) के मौसम में 8014.61 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। 113 लैंडस्लाइड की घटना भी देखने को मिली है।
जेपी नड्डा लेंगे जायजा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी नड्डा रविवार यानी आज सुबह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब पहुंचेंगे और बाद में सिरमौरी ताल व कच्ची ढांग गांवों का दौरा करेंगे और हाल ही में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के कारण स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही, शिमला और बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों पर चर्चा करेंगे।
समर हिल घटना में अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं और 4 लापता शवों की बरामदगी के लिए आगे का अभियान जारी है। इसके अलावा, भाजपा नेता शिमला में बारिश से प्रभावित कृष्णानगर (Krishna nagar) में तबाह हुए घरों के नुकसान का भी जायजा लेंगे। इसके बाद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS