Hindi Diwas 2021: भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा, यहां पढ़ें हिंदी दिवस पर 5 शानदार कविताएं...

Hindi Diwas 2021: हर साल जहां 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया जाता है तो वहीं 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस (14 september hindi day) मनाया जाता है। ऐसे समय में जब देश स्वतंत्रता का अमृत उत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। ऐसे में हिंदी का महत्व और भी बढ़ जाता है। महात्मा गांधी ने हिंदी को लोगों की भाषा कहा था। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने को लेकर एक लंबा संघर्ष चला लेकिन राजनीति बीच में आई तो राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई। इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, हिंदी दिवस पर कुछ ऐसे खास कविताएं, जो आपको पढ़नी चाहिए। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को अपनी अधिकारिक भाषा के रूप में चुना और तभी से इसका प्रचार किया। देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने हिंदी को समझा और 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह (Vyavhar Rajendra Singh, the famous literature of Hindi) के जन्मदिन पर यह खास दिन मनाया जाता है। आप भी हिंदी दिवस पर लोगों को इन कविताओं (Poem) के जरिए बधाई दे सकते हैं...
1. हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर कविता, हिन्दी दिवस पर कुछ कविताएँ, Poem on hindi day, Hindi day poem, Hindi diwas kavita shayri, Hindi Diwas Kavita, Hindi Diwas Kavita slogans shayari wishes quotes...
हम सबकी प्यारी,
लगती सबसे न्यारी।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
राष्ट्रभाषा हमारी।
साहित्य की फुलवारी,
सरल-सुबोध पर है भारी।
अंग्रेजी से जंग जारी,
सम्मान की है अधिकारी।
जन-जन की हो दुलारी,
हिन्दी ही पहचान हमारी।
(संजय जोशी 'सजग')
2. हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर कविता, हिन्दी दिवस पर कुछ कविताएँ, Poem on hindi day, Hindi day poem, Hindi diwas kavita shayri, Hindi Diwas Kavita, Hindi Diwas Kavita slogans shayari wishes quotes...
हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है,
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है,
हिंदी हमारी वर्तनी, हिंदी हमारा व्याकरण,
हिंदी हमारी संस्कृति, हिंदी हमारा आचरण,
हिंदी हमारी वेदना, हिंदी हमारा गान है,
हिंदी हमारी आत्मा है, भावना का साज़ है,
हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है,
हिंदी हमारी अस्मिता, हिंदी हमारा मान है,
हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी का गान है,
हिंदी में बच्चन, पंत, दिनकर का मधुर संगीत है,
हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है,
जब तक गगन में चांद, सूरज की लगी बिंदी रहे,
तब तक वतन की राष्ट्र भाषा ये अमर हिंदी रहे,
हिंदी हमारा शब्द, स्वर व्यंजन अमिट पहचान है,
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
(अंकित शुक्ला )
3. हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर कविता, हिन्दी दिवस पर कुछ कविताएँ, Poem on hindi day, Hindi day poem, Hindi diwas kavita shayri, Hindi Diwas Kavita, Hindi Diwas Kavita slogans shayari wishes quotes...
संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी,
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी,
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है,
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी,
पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है,
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी,
पढ़ने व पढ़ाने में सहज़ है सुगम है,
साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी,
तुलसी, कबीर, मीरा ने इसमें ही लिखा है,
कवि सूर के सागर की गागर है ये हिन्दी,
वागेश्वरी के माथे पर वरदहस्त है,
निश्चय ही वंदनीय मां-सम है ये हिंदी,
अंग्रेजी से भी इसका कोई बैर नहीं है,
उसको भी अपने पन से लुभाती है ये हिन्दी,
यूं तो देश में कई भाषाएं और हैं,
पर राष्ट्र के माथे की बिंदी है ये हिन्दी।
(मृणालिनी घुले)
4. हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर कविता, हिन्दी दिवस पर कुछ कविताएँ, Poem on hindi day, Hindi day poem, Hindi diwas kavita shayri, Hindi Diwas Kavita, Hindi Diwas Kavita slogans shayari wishes quotes...
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
वो मज़बूत धागा है हिंद,
हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
जिसके बिना हिन्द थम जाए,
ऐसी जीवन रेखा है हिंदी,
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए तो,
जीवन की परिभाषा है हिंदी।
(अभिषेक मिश्र)
5. हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर कविता, हिन्दी दिवस पर कुछ कविताएँ, Poem on hindi day, Hindi day poem, Hindi diwas kavita shayri, Hindi Diwas Kavita, Hindi Diwas Kavita slogans shayari wishes quotes...
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूबकर सुनते थे सब किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा
(कवि कुमार विश्वास)
नोट- ये कविताएं गूगल के माध्यम से अलग-अलग वेबसाइटों से ली गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS