Hindi Diwas 2020 Shayari: इस हिंदी दिवस पर अपनों को इन शायरियां से दें शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020: 14 सिंतबर (14 Septembeer) सोमवार को हर भारतीय को लिए गर्व का दिन होगा। क्योंकि इस दिन भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है। जो भाषा हम आम बोलचाल में बोलते हैं। वैसे तो भारत नहीं दुनिया के कई देशों में हिंदी (Hindi) को बोला और पढ़ा जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा अमेरिका (America) में बोली जाती है। इस दिन को खास बनाने के लिए जगह जगह कार्यक्रमों का आायोजन होता है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को भी हिंदी दिवस पर शायरियां (Shayari) भेज सकते हैं। वैसे बता दें कि गूगल पर हर साल हिंदी दिवस पर शायरियां, कविता, कोट्स, मैसेज, स्टेटस, स्पीच, निबंध, इमेज, हिंदी दिवस पर वीडियो स्टेटस को लोग गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और फिर लोगों को भेजते हैं। जानिए सबसे बेस्ट शायर की हिंदी दिवस पर शायरियां...
Hindi Diwas Pe Shayari
1. अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
Hindi diwas pe shayari
2. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं।
Hindi diwas pe shayari
3. हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
Hindi diwas pe shayari
4. निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।
Hindi diwas pe shayari
5. हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।
Hindi diwas pe shayari
6. भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
Hindi diwas pe shayari
7. हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।
Hindi diwas pe shayari
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS