Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस पर लूटनी है महफिल, इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं जोरदार भाषण

Hindi Diwas 2022:  हिंदी दिवस पर लूटनी है महफिल, इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं जोरदार भाषण
X
देशभर में 14 सितंबर को हर वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर स्कूल, विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। खासतौर पर इस दिन भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। ऐसे में सभी छात्र सोचते है कि उनका भाषण सबसे बढ़िया हो और विजेता का पुरस्कार जीते। आइए जानते है हिंदी दिवस मौके पर जबरदस्त भाषण तैयार करने के कुछ शानदार टिप्स-

देशभर में 14 सितंबर को हर वर्ष हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर स्कूल, विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। खासतौर पर इस दिन भाषण प्रतियोगिताओं (speech competitions) का आयोजन किया जाता है। ऐसे में सभी छात्र सोचते है कि उनका भाषण सबसे बढ़िया हो और विजेता का पुरस्कार जीते। आइए जानते है हिंदी दिवस मौके पर जबरदस्त भाषण तैयार करने के कुछ शानदार टिप्स-

इस तरह करें भाषण की शुरुआत

हिंदी दिवस पर अगर आपको सबसे अच्छा भाषण तैयार करना है तो इसकी शुरुआत ही किसी कविता या शेर-शायरी से करें, ताकि ऑडियंश में उत्साह पैदा हो। आपने एक कहावत तो सुनीं होगी फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन। इसलिए अपने भाषण को जोरदार बनाने के लिए शुरुआत इन शायरी से करें।

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान है,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान हैं।


हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है,

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।


हिन्दी मेरा इमान है,

हिन्दी मेरी पहचान है,

हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।


हिंदी भाषा का क्या महत्व है इसे समझाइए

हिंदी दिवस के मौके पर ऑडियंस (Audience) को हिंदी भाषा (Hindi language) के महत्व के बारे में स्पष्ट रूप से बताएं। क्या है हिंदी भाषा महत्व? हिंदी भाषा की शुरुआत कब हुई? अगर आप अपने भाषण में इन तथ्यों को शामिल करेंगे तो लोग जरूर आपका भाषण ध्यान से सुनेंगे।

अपनी आवाज बुलंद रखें

हिंदी दिवस के मौके पर भाषण देते समय आपकी आवाज इतनी बुलंद होनी चाहिए कि श्रोतागण आपके भाषण को बड़े उत्साह से सुनें। अपने भाषण में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें कि वो शब्द लोगों के दिलों को छू जाए और वह आपका पूरा भाषण सुनने के लिए मजबूर हो सके। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है तो आपका विजेता बनना तो तय हैं।

श्रोताओं से सीधे जुड़ने का प्रयास करें

हिंदी दिवस पर भाषण देनें की तैयारी कर रहें हैं तो आपको अपने भाषण के दौरान श्रोताओं के साथ कनेक्ट करने की खुबी होनी चाहिए। जैसे दर्शकों से एक दो प्रश्न पुछें। अगर आप ऐसा करेंगे तो लोग आपके भाषण को ध्यान से सुनेंगे। अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखते है तो श्रोतागण से आपकी प्रशंसा तो तय है।

जानें कैसे हुई हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत

भारत की राजभाषा हिन्दी (hindi) और लिपि देवनागरी है। इस दिन संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया। 14 सितंबर 1953 को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति (National Language Promotion Committee) की सिफारिश के बाद हिंदी दिवस मनाया जाने लगा।

Tags

Next Story