किंग खान की 'पठान' पर बवाल, अब सिनेमा हॉल के मालिकों को दी हिंदू सेना ने खुली धमकी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकायत

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर चारों ओर बवाल मचा हुआ है। फिल्म 'पठान' का सिर्फ एक गाना 'बेशर्म रंग ही रिलीज हुआ और फिल्म के बायकॉट की मांग सोशल मीडिया पर चल उठी है। इसी बवाल के बीच हिंदू सेना ने सिनेमा हॉल और पीवीआर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर पठान फिल्म रिलीज हुई, तो नुकसान की भरपाई उन्हें खुद करनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने सिनेमा हॉल और पीवीआर मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए फिल्म को रिलीज करने से मना किया है। फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनकर संतों का ही नहीं देश का भी अपमान किया है। फिल्म में भगवा रंग इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी। इन सब को लेकर हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं। बोर्ड ने इन दृश्यों को सेंसर क्यों नहीं किया। अगर फिल्म रिलीज की जाती है, तो इसके लिए आप खुद नुकसान के जिम्मेदार होंगे। कर्नाटक में श्रीराम सेना ने भी इस गाने का कड़ा विरोध किया है।
सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड चलाया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की शिकायत भी दर्ज की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में इसकी शिकायत की गई है। शिकायत में आपत्तिजनक गानों में सुधार होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। यह शिकायत विनीत जिंदल नाम के शख्स ने की है। बीते दिन ही फिल्म के बहिष्कार के ट्रेंड के बीच अभिनेता शाहरुख खान का रिएक्शन भी आया।
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में शाहरूख खान ने कहा कि दुनिया सामान्य हो गई है। सभी खुश है। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं, आप और दुनिया के सभी पॉजिटिव लोग जिंदा है। आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS