देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बनें हीरालाल समारिया, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

Hiralal Samaria news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय सूचना आयोग (CIC ) के प्रमुख के रूप में हीरालाल सामरिया को शपथ दिलाई। हीरालाल सामरिया राजस्थान के रहने वाले हैं। वे देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बने हैं। इससे पहले वह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हीरालाल समारिया फिलहाल सूचना आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद सूचना आयुक्त के आठ पद रिक्त हैं। आयोग में मौजूदा समय में दो सूचना आयुक्त हैं। आरटीआई मामलों के सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।
1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं हीरालाल समारिया
बता दें कि वाई के सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद पारदर्शिता पैनल का शीर्ष पद रिक्त हो गया था। हीरालाल समारिया का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था। वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आज 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने हीरालाल समारिया को शपथ दिलाई।
#WATCH | President Droupadi Murmu administers the Oath of Office to Heeralal Samariya, the Chief Information Commissioner at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/tPaDthy1qn
— ANI (@ANI) November 6, 2023
उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) और राज्य सूचना आयोगों (SIC) में रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाने का केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए 30 अक्टूबर को कहा था कि ऐसा नहीं होने पर सूचना का अधिकार कानून ‘निष्प्रभावी’ हो जाएगा।
CIC के कार्य और शक्तियां
बता दें कि केंद्रीय सूचना आयोग सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत किसी विषय पर प्राप्त शिकायतों के मामले में संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करने का अधिकार होता है। आयोग उचित आधार होने पर किसी भी मामले में स्वतः संज्ञान (Suo-Moto Power) लेते हुए जांच का आदेश दे सकता है। आयोग के पास पूछताछ करने हेतु सम्मन भेजने, दस्तावेजों की आवश्यकता आदि के संबंध में सिविल कोर्ट की शक्तियां होती हैं।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, पूर्व कांग्रेस नेता मलिंगा को दिया टिकट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS