महाराष्ट्र: शराब के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर- गृह विभाग ने लिखा आबकारी आयुक्त को पत्र, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र: शराब के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर- गृह विभाग ने लिखा आबकारी आयुक्त को पत्र, जानें पूरा मामला
X
पत्र में आबकारी विभाग (Excise Department) से शराब इंडस्ट्री के सभी हितधारकों को जानकारी देने के लिए भी कहा है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शराब (Liquor) की होम डिलीवरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के गृह विभाग (Maharashtra Home Department) ने शराब की होम डिलीवरी बंद करने को लेकर राज्य आबकारी आयुक्त (State Excise Commissioner) को पत्र लिखा है। गृह विभाग ने कहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सुनिश्चित करने के लिए शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू की गई थी। बाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम हो जाने के बाद संबंधित गाइलाइंस को वापस ले लिया गया है। इसलिए शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery) की इस व्यवस्था को वापस लिया जाता है। पत्र में आबकारी विभाग (Excise Department) से शराब इंडस्ट्री के सभी हितधारकों को जानकारी देने के लिए भी कहा है।

बता दें कि आज से लगभग दो वर्ष पहले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में जब पहली बार लॉकडाउन लागू हुआ था। तब केवल इमरजेंसी को छोड़कर सब कुछ बंद हो गया था। लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे थे। लेकिन जब धीरे-धीरे कोविड-19 के केस कम होने लगे तो जारी गाइडलाइंस के हिसाब से आहिस्ता-आहिस्ता सब खुलने लगा। महाराष्ट्र सरकार ने भी देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्व के नुकसान का हवाला देकर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी।

इसके बाद जब शराब की दुकानें खुलीं तो भीड़ इतनी ज्यादा हुई कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। फिर राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला ले लिया। पर आर्थिक नुकसान से बचने के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस को लागू कर शराब की डोम डिलीवरी शुरू करा दी थी। लेकिन अब कोरोना के मामले बहुत ही ज्यादा कम आ रहे हैं, तो महाराष्ट्र सरकार शराब की होम डिलीवरी को बंद करना चाहती है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने इस बारे में राज्य आबकारी आयुक्त को पत्र लिखा है कि अब शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी।

Tags

Next Story