गृहमंत्री अमित शाह का एनआरसी को लेकर ममता बनर्जी पर हमला, कहा घुसपैठियों को दिखाया जाएगा बाहर का दरवाजा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं। कोलकत्ता पहुंचने के बाद अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व मेयर व विधायक सव्यसाची दत्ता को भाजपा में शामिल हुए हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में गृहमंत्री ने एनआरसी (National Register Citizens) को लेकर भाषण दिया है। अपने भाषण में गृहमंत्री ने आर्टिकल 370 (Article 370) का जिक्र भी किया है। गृहमंत्री का एनआरसी (NRC) को लेकर भाषण इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि एनआरसी के लागू होने के कथित भय से 11 लोगों की मौत है चुकी है।
आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा है कि पश्चिम बंगाल और आर्टिकल 370 में एक खास संबंध है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मिट्टी के पुत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही 'एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा दिया था'। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, श्यामा प्रसाद जी की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि मामला अब समाप्त हो गया, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हम भाजपा वाले हैं किसी चीज को पकड़ते हैं तो फिर उसे छोड़ते नहीं हैं। आपने इस बार भाजपा सरकार बनाई और हमने एक ही झटके में आर्टिकल 370 को उखाड़ फेंका।
नागरिकता संंशोधन बिल लाएगी सरकार
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि, मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, बुद्द, और ईसाई सब को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत छोड़ने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि एनआरसी से पहले सरकार नागरिकता संशोधन बिल लेकर आएगी। जो कि इन लोगों के लिए भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करेगा।
ममता बनर्जी खुुद घुसपैठियों को भगाने की बात करती थीं
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, दीदी कह रही हैं कि वो पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होनें देंगी। लेकिन मैं आप सबको यकीन दिलाता हूं कि हर एक घुसपैठिए को दरवाजा दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब ममता बनर्जी विपक्ष में थी और वामपंथी दल सत्ता में तब वह खुद कहती थीं कि घुसपैठियों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया जाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS