अमित शाह ने तैनात की एनडीआरएफ की 90 टीमें, ये है कारण

अमित शाह ने तैनात की एनडीआरएफ की 90 टीमें, ये है कारण
X
देश में मानसून और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राष्ट्रीय आपदा बचाव दल यानि एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के लिए देशभर में 90 से ज्यादा बचाव टीमों को तैनात कर दिया है।

देश में मानसून और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राष्ट्रीय आपदा बचाव दल यानि एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के लिए देशभर में 90 से ज्यादा बचाव टीमों को तैनात कर दिया है।

मंत्रालय के अनुसार एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश में मानसून की बारिश और बाढ़ के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को बाढ़ से निपटने और बाढ़ से जान-माल का नुकसान रोकने के लिए अच्छी तरह से योजना बनाने के निर्देश दिए गये थे।

गृहमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बाढ़ से बचाव के लिए देशभर में 90 से अधिक टीमों को तैनात करने की जानकारी दी। इन टीमों की तैनाती के बारे में गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ पहले से असम जैसे कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात कर चुका है।

Tags

Next Story