गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात और विकास परियोजनाओं पर की उच्च स्तरीय बैठक, शरणार्थियों के लिए किया बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात और विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज, औद्योगिक विकास की परियोजनाओं सहित अन्य कई विकास योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने और 3000 मेघावाट की पाकल डुल व कीरू जल-विद्युत परियोजना को फ़ास्ट ट्रैक करने के साथ 3300 मेगावाट की अन्य योजनाओं को शुरू करने के निर्देश दिए।
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय में मुलाकात की। pic.twitter.com/MwxZnzGyN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021
उन्होंने प्रधानमंत्री विकास पैकेज फ्लेगशिप और प्रतिष्ठित परियोजनाओं तथा औद्योगिक विकास की परियोजनाओं को शीघ्रतापूर्वक पूरा करने पर बल दिया। साथ ही, पाक अधिग्रहित जम्मू कश्मीर, पश्चिमी पाकिस्तान और कश्मीर से जम्मू आए शरणार्थियों को जल्द शरणार्थी पैकेज का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में कोरोना टीकाकरण 76% और चार जिलों में 100% होने पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को बधाई भी दी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की योजनाओं की 90% पहुंच की भी सराहना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS