नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले गृह मंत्री, कहा- शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले गृह मंत्री, कहा- शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit shah) ने बीजापुर में नक्सली हमले में घायल CRPF के जवानों के साथ मुलाकात की। बता दें कि नक्सली (Naxalite) हमले में शहीद हुए जवानों को मैं प्रधानमंत्री, मेरी ओर से और देश की जनता की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit shah) ने बीजापुर में नक्सली हमले में घायल CRPF के जवानों के साथ मुलाकात की। बता दें कि नक्सली (Naxalite) हमले में शहीद हुए जवानों को मैं प्रधानमंत्री, मेरी ओर से और देश की जनता की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं। उनके बलिदान को देश भुला नहीं सकता। उनके परिवारों के प्रति देश की सहानूभूति है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF कैंप को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप ने अपने कुछ साथी ज़रूर गवाएं हैं। आपके साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने बलिदान दिया है, निश्चित रूप से वह उद्देश्य पूरा होगा और जीत हमारी होगी ।

वहीं यह लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें अंजाम तक पहुंचाना है। जो हथियार डालकर आना चाहते हैं उनका स्वागत है। लेकिन हाथ में अगर हथियार है तो हमारे पास भी कोई रास्ता नहीं है। कमियों को सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान मारे गए थे तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। शहीद हुए 22 कर्मियों में कोबरा बटालियन के सात कमांडो समेत बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल है। आठ अन्य जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) से और छह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर अब भी लापता है।


Tags

Next Story