Gujarat: पाटन रैली में बोले Amit Shah- राहुल को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए

Gujarat: पाटन रैली में बोले Amit Shah- राहुल को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए
X
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) के पाटन (Patan) में रैली की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विदेश यात्रा के वक्त देश की आलोचना नहीं करने की सलाह दी।

Amit Shah in Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) के पाटन (Patan) में रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर प्रहार किया और कहा कि अपनी विदेश यात्रा के दौरान राहुल भारत (India) की आलोचना कर रहे हैं। उन्हें अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए। विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी भी नेता को शोभा नहीं देता। वे इस बात को ध्यान में रखें कि देश की जनता उन्हें देख रही है।

गर्मी से बचने के लिए विदेश जा रहे राहुल: गृह मंत्री

अमित शाह का इशारा राहुल गांधी की अमेरिका (America) यात्रा की तरफ था, जिस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी व्यक्ति को भारतीय राजनीति (Indian Politics) पर देश के अंदर ही चर्चा करनी चाहिए। विदेश जाकर भारत की राजनीति पर चर्चा करना और देश की आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा गर्मी से बचने के लिए छुट्टियां मनाने विदेश जा रहे हैं।

भारत विरोधी बातें कर रही कांग्रेस: अमित शाह

गृह मंत्री शाह केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर (Siddhpur) इलाके में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार (Modi Government) के शासन काल में हमारा देश व्यापक बदलाव का गवाह बना है, लेकिन कांग्रेस भारत विरोधी बातें करना नहीं छोड़ रही है। उन्होंने नए संसद भवन की आलोचना को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल ने नए संसद भवन और वहां ऐतिहासिक सेंगोल की स्थापना का विरोध किया। सेंगोल को जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) द्वारा स्थापित किया जाना था, लेकिन नरेन्द्र मोदी ऐसा कर रहे हैं।

Also read: Amarnath Yatra 2023 को लेकर Amit Shah ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, LG मनोज सिन्हा शामिल

राम मंदिर और धारा 370 के मुद्दे पर की पीएम मोदी की प्रशंसा

अमित शाह ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण और जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) से धारा 370 को समाप्त किए जाने के मुद्दे को लेकर भी राहुल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को बाबर के समय में तोड़ा गया था। आज वहां केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए काफी काम किया।

Also read: Manipur Violence पर शाह की लोगों से अपील, कहा- इंफाल-दीमापुर NH पर अवरोधों को हटाएं

Tags

Next Story