राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह बोले- असदुद्दीन ओवैसी जी सुरक्षा ले लो, हमारी चिंता खत्म करो

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह बोले- असदुद्दीन ओवैसी जी सुरक्षा ले लो, हमारी चिंता खत्म करो
X
सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हमले पर राज्यसभा में अमित शाह (Amit Shah in Rajya Sabha) ने सुरक्षा और कार्रवाई को लेकर जवाब दिया।

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान हापुड़ में एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हमले पर राज्यसभा में अमित शाह (Amit Shah in Rajya Sabha) ने सुरक्षा और कार्रवाई को लेकर जवाब दिया। पुलिस ने घटना के बाद ही रात तक दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था और इतना ही नहीं ओवैली ने लोकसभा स्पीकर को इस घटना की जानकारी भी दी थी।

राज्यसभा को जानकारी देते हुए शाह ने कहा कि न तो ओवैसी का हापुड़ में कोई कार्यक्रम था और न ही प्रशासन को उनके उस रास्ते से जाने की कोई जानकारी पहले से दी गई थी। हम एक बार फिर ओवैसी से सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा लेने का अनुरोध करते हैं। हमारी चिंता खत्म करें। प्रशासन ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई। फोरेंसिक टीम कार और अपराध स्थल की गहन जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। अमित शाह ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भाषण के दौरान जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन फिर भी अमित शाह ने कहा कि मेरी अपील है कि वे सुरक्षा लें ताकि हम चिंता मुक्त हो सकें।

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ टोल प्लाजा पार सकते ही 3 फरवरी को हमला कर दिया था। जब वह यूपी के मेरठ के किठौर से वापस दिल्ली जा रहे थे। असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की गई। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों ने कहा कि वह ओवैसी के हिंदू विरोधी बयान से नाराज थे।

Tags

Next Story