गृह मंत्रालय ने लाल किले की सुरक्षा बढ़ाई, अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनाती के आदेश

गृह मंत्रालय ने लाल किले की सुरक्षा बढ़ाई, अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनाती के आदेश
X
बैठक में गृह सचिव की अध्यक्षता में लाल किले की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली के लाल किले पर हिंसा के बाद गृह मंत्रालय की आज बुधवार को भी बैठक हुई। इस बैठक में गृह सचिव की अध्यक्षता में लाल किले की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लाल किले पर 1500 जवान लाल किले पर तैनात होंगे। साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनाती के आदेश भी दे दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने हिंसा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए लाल किले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के साथ इस स्मारक का दौरा किया।

एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने आज संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के साथ लाल किले का निरीक्षण किया। इस मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द बनाई जाने के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरी रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को दिया जाएगा। एफआईआर तुरंत दर्ज की जाए। बाद में और चीजें स्पष्ट की जाएंगी।

Tags

Next Story